कविता सुनें

बचो कोरोना से सभी


बचो कोरोना से सभी, इसका नही इलाज ।
वरना सब कुछ खोवगे, इस धरती का आज ।।

स्वर्ग मिलेगा नर्क या, यह ना जाने कोइ ।
सोई जिनकी आत्मा, ना रोये से होइ ।।

बाहर का कुछ लो नही, घर में भी हो दूर ।
साफ-सफाई भी रखो, हाथ धोव भरपूर ।।

दिनचर्या नियमित रखो, सोवो भी तुम खूब ।
योग व प्राणायाम भी, खुद में जाओ डूब ।

अल्पाहारी भी बनों, रखो व्याधियां दूर ।
घूंट-घूंट पानी पियो, यूँ मानो तुम शूर ।।

करन बहादुर (ग्रेटर नोयडा, दादरी)

No comments:

Post a Comment

स्वीकृति 24 घंटों के बाद