आध्यात्मिक दोहे
१. जो दीपों में तेल है, उसके गीत अनेक |
बीते दिन की बूझि ले, जो पाए सो नेक ||
२. अकथ कहानी में खुदा, कह ले कितनी खोजि |
सब बूझे सब जोरि ले, हम बूझे बस योजि ||
३. सब पाछिताये मोम के, सब में काठ करार |
बारी-बारी दूं बता, क्यूँ उपजाए धार ||
४. कारन बहादुर की खता, करता नहीं प्रनाम |
हम तो अपने नाम में, खोजि रहे सब धाम ||
५. परहित क्या उपदेश दूँ, सब हित अपने साधि |
बाधा करता दूर मै , ले लेता सब व्याधि ||
No comments:
Post a Comment
स्वीकृति 24 घंटों के बाद